दिल्ली : न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा में 17 पर आरोपपत्र

Last Updated 19 Feb 2020 05:07:48 AM IST

न्यू फ्रेंड्स कालोनी में 15 दिसम्बर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जेएनयू छात्र शरजील इमाम पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।


न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी हिंसा में 17 पर आरोपपत्र

इस मामले में फिलहाल 17 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है जिसमें से नौ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के व आठ जामिया इलाके के हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र को आरोपी नहीं बनाया गया है। हिंसा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान फैली थी। उस घटना में चार बसें, दो पुलिस वाहन व कई निजी वाहनों को उपद्रवियों ने जला दिया था। साथ ही छात्र, पुलिसकर्मी व दमकलकर्मी सहित 60 लोग घायल हुए थे।
आरोप पत्र साकेत कोर्ट की मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर की अदालत में पेश किया गया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपपत्र के साथ सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकार्ड व सौ से अधिक गवाहों के बयान पेश किए हैं। आरोप पत्र में कहा गया है कि इस मामले में पीएफआई के भूमिका की अभी भी जांच चल रही है। पुलिस को घटना स्थल से खोखे व एक 3.2 एमएम का फिस्तौल मिला था। जामिया मिल्लिया इस्लामिया व अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने को लेकर इमाम को 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ 26 जनवरी को राजद्रोह व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था। मजिस्ट्रेट ने देशद्रोह के मामले में इमाम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब उसे 3 मार्च को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य आरोपी फुरकान ने खुलासा किया है कि उसे शरजील के भाषणों ने उकसाया था। पुलिस ने फुरकान को एक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था। उसमें उसके हाथ में एक कंटेनर था जिसे वह ले जा रहा था। उसमें कथित तौर पर पेट्रोल था। पुलिस ने कहा है कि सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में एस्कॉर्ट अस्पताल के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। 
 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment