केजरीवाल ने किया विभागों का बंटवारा
Last Updated 18 Feb 2020 05:34:11 AM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्रिमंडल ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया।
![]() सोमवार को मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद अपने कार्यालय में अरविंद केजरीवाल। |
कई शीर्ष अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से औपचारिक मुलाकात भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जिसमें उन्होंने अपने जिम्मे किसी विभाग का कार्यभार नहीं रखा।
► मनीष सिसोदिया- वित्त, शिक्षा, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा, कला एवं संस्कृति व पर्यटन विभाग
► सत्येंद्र जैन- स्वास्थ्य, उद्योग, गृह, ऊर्जा, दिल्ली जल बोर्ड व शहरी विकास विभाग
► गोपाल राय- श्रम, रोजगार, विकास व पर्यावरण विभाग
► कैलाश गहलोत- परिवहन, राजस्व, कानून व प्रशासनिक सुधार विभाग
► इमरान हुसैन- खाद्य विभाग
► राजेन्द्र पाल गौतम- समाज कल्याण के साथ महिला एवं बाल विकास
| Tweet![]() |