शाह से मिलने को तैयार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

Last Updated 16 Feb 2020 05:26:12 AM IST

शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने शनिवार को कहा कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए तैयार हैं लेकिन बातचीत के लिए बुलाना सरकार का दायित्व है।


शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

शाहीन बाग में बीते दो महीने से सीएए, राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन नेता विहीन है और यह गृह मंत्री पर निर्भर करता है कि वह बातचीत के लिए किन्हें बुलाना चाहते हैं। प्रदर्शन स्थल पर मंच से एक वक्ता ने भी इस संबंध में घोषणा की। शाहीन बाग के आयोजकों में से एक सैयद अहमद तासीर ने कहा कि हम गृह मंत्री से मिलने को तैयार हैं लेकिन उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे कितने लोगों से मिलना चाहते हैं। नियमित रूप से प्रदर्शन में हिस्सा लेने आ रही मेहरुन्निसा ने कहा कि प्रदर्शनकारी रविवार को गृह मंत्री के आवास की ओर मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उनसे सीएए-एनआरसी-एनपीआर को वापस लेने के लिए कहेंगे। प्रदर्शनकारी मेहरुन्निसा ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में एक समाचार चैनल से बातचीत के दौरान शाह ने कहा था जो व्यक्ति सीएए से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना चाहता है, वह उनके कार्यालय से समय मांग सकता है। उसे तीन दिन के भीतर मिलने का समय दिया जाएगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment