शपथ ग्रहण आज : विशेष अतिथि होंगे दिल्ली के ’निर्माता‘

Last Updated 16 Feb 2020 05:17:24 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि नई सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में ‘दिल्ली निर्माण’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 50 लोग विशेष अतिथि होंगे।


शनिवार को समारोह के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि फायर फाइटर्स, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, बस मार्शल, इंजीनियर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सिग्नेचर ब्रिज के वास्तुकारों समेत कुल 50 लोगों के लिए मंच पर बैठने की व्यवस्था की गई है। शिक्षा के क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी बदलाव में शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। इसलिए शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दिल्ली के हर एक आदमी का एक सपना है कि हमारी दिल्ली इस तरह की होनी चाहिए, उसे उनके सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन सपनों के निर्माता अपने-अपने क्षेत्र के कार्य को रिप्रजेंट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ लेगा। उन्होंने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि यह आम आदमी की बड़ी जीत है। सिसोदिया ने कहा कि जो लोग दिल्ली को चलाते हैं। यह उनकी जीत है। दिल्ली को एक करप्शन फ्री गवर्नेंस मिली।  आगे भी ऐसा ही होगा। इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह तय किया कि शपथ ग्रहण समारोह में उनके मेहमान भी वही लोग होंगे। इन्हीं के साथ मिल कर पिछले पांच साल तक मुख्यमंत्री ने दिल्ली को चलाया है और उनके साथ अगले पांच साल मिलकर दिल्ली को चलाना है, आगे बढ़ाना है। दिल्ली के उद्योगपति, व्यापारी, दुकानदार, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स वकील, पत्रकार, खिलाड़ी, छात्र, बस ड्राइवर, दिल्ली के सफाई कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता सभी प्रोफेशन के लोग हैं। अरविंद केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को खुला निमंतण्रदिया है कि आप लोग आएं। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा है। इसलिए शिक्षा से जुड़े लोग रहेंगे। कई स्कूलों के प्रधानाचार्य रहेंगे। यह 50 विशेष मेहमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के साथ स्टेज पर उपस्थित रहेंगे। दिल्ली के निर्माता विशेष रूप से हेड ऑफ स्कूल्स बैठेंगे, स्कूल के चपरासी व सफाईकर्मी बैठेंगे। जिन छात्रों को जय भीम योजना का लाभ मिला है और पढ़ाई पूरी करके आगे चल कर दिल्ली के विकास में बड़ा योगदान करेंगे, ऐसे छात्र भी मौजूद होंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स भी रहेंगे। बाइक एम्बुलेंस जो चलाते हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में गली-गली में जाकर सेवा की है। ऐसे बाइक एम्बुलेंस का राइडर भी रिप्रजेंटेटिव के रूप में उपस्थित रहेगा। दिल्ली के अंदर रहने वाले हर व्यक्ति के अंदर एक फरिश्ता है। उस फरिश्ते को और मजबूत करने के लिए केजरीवाल सरकार पिछले कार्यकाल में फरिश्ता योजना लेकर आई। योजना के तहत फरिश्ता कार्य करने वाले लोग भी होंगे।

उन्होंने कहा कि फायर फाइटर्स की फैमिली, उन जवानों की फैमिली जिन्होंने अपनी जान गंवाई, उनका प्रतिनिधित्व होगा। वहीं सफाईकर्मियों व बस माशर्ल का भी रिप्रजेंटेशन होगा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment