केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षकों का आना बाध्यकारी नहीं

Last Updated 16 Feb 2020 05:37:07 AM IST

आप के विधायक दल के नेता अरविंद केजरीवाल के रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षकों को उपस्थित रहने के निर्देश पर सरकार ने सफाई देते हुए संशोधित सकरुलर जारी किया है।


शपथ ग्रहण में शिक्षकों का आना बाध्यकारी नहीं

गौरतलब है कि विपक्षी दल के विधायकों व सांसदों ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि शिक्षकों को अनिवार्य रूप से समारोह में बुलाने का परिपत्र शिक्षकों का अपमान है।

इसी क्रम में राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने शनिवार को उपराज्यपाल से मुलाकात भी की थी।

भाजपा प्रवक्ता ने इसके विरोध में बयान भी जारी किया। इसके बाद शिक्षकों को आवश्यक तौर पर उपस्थित रहने वाला परिपत्र वापस ले लिया गया।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment