दिल्ली में किसका मंगल, फैसला आज

Last Updated 11 Feb 2020 06:00:40 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली का ताज किसके सिर पर होगा। इसका फैसला मंगलवार को होगा। मतगणना की तैयारियां पूरी हो गई हैं।


दिल्ली में किसका मंगल, फैसला आज

मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए 11 जिलों में 21 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्रों के आसपास भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। केंद्रों के पास ही कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं।

विधानसभा के मतों की गिनती का काउंट डाउन शुरू हो गया है।  सोमवार को पूरे दिन जीत-हार का गणित चलता रहा। भाजपा व आप के नेता अपने-अपने पक्ष में जीत के तर्क देते रहे। भाजपा व आप के नेताओं के दावों पर भरोसा करें, तो दोनों ही पार्टियों की सरकार बन सकती है। 

एक्जिट पोलों में आप की आसान जीत का अनुमान लगाया गया है जो विकास के मुद्दे चुनाव में उतरी थी जबकि उसके प्रतिद्वंद्वी भाजपा ने अपना प्रचार सीएए विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रवाद के इर्द-गिर्द समेट रखा था। बाईस साल बाद सत्ता में पहुंचने के लिए आतुर भाजपा ने दिल्ली में आक्रामक प्रचार अभियान चलाया और स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री ने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर अपनी पार्टी के प्रचार की अगुवाई की।

सोमवार को सीईओ कार्यालय में सुबह से ही चहल-कदमी तेज हो गई। सीईओ ने सभी 21 सेंटरों पर अधिकारियों को तैनात कर दिया है। हर विधानसभा के मतों की गिनती के लिए अलग-अलग टेबिल लगाई गई हैं। मतगणना केंद्र पूर्वी दिल्ली के सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, पश्चिम दिल्ली के एनएसआईटी, दक्षिणपूर्वी दिल्ली के मीराबाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी और जी बी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मध्य दिल्ली में सर सी वी रमण आईटीआई, धीरपुर और उत्तरी दिल्ली के बवाना में राजीव गांधी स्टेडियम एवं अन्य स्थान हैं।
मतगणना पर नजर रखने के लिए 33 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।

मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके। चुनाव मैदान में कुल 672 उम्मीदवार हैं। इसमें 79 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। राजधानी में इस बार कुल 62.59 फीसद मतदान हुआ है।

जश्न मनाने के लिए न जलाएं पटाखे
विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी है।  पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं लेकिन केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने को कहा है क्योंकि इससे प्रदूषण होता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment