वीरवार को थम जाएगा प्रचार, निर्वाचन आयोग ने कसी कमर
राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है। मतदान स्थल पर मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त साधन मुहैया कराए गए हैं।
![]() मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. रणबीर सिंह (file photo) |
मतदाता कम से कम निजी वाहनों का उपयोग करें, इसके लिए मतदान के दिन सुबह 4 बजे से मेट्रो एवं डीटीसी की सेवा शुरू हो जाएगी। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए करीब 3 लाख पुलिस बल लगाया जाएगा। 190 कंपनियां केंद्रीय रिजर्व बल फोर्स (सीआरपीएफ) की मांगी गई है। 6 फरवरी को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। मतदान आठ फरवरी को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ. रणबीर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में पहली बार बुजुगरे एवं दिव्यांगों के लिए ‘पोस्टल बैलेट’ एवं ‘पिक एंड ड्राप’ की सुविधा शुरू की गई है। उनकी कोशिश है कि हर मतदाता को घर बैठे मतदाता पर्ची मिले। हालांकि उन्होंने दावा किया कि हर मतदाता के घर पर्ची पहुंचेगी। एक सवाल के जवाव में उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस मौके पर अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
‘पिक एंड ड्राप’ के लिए आज आखिरी मौका : जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग पिक एण्ड ड्राप की सुविधा चाहते हैं, उनके लिए अभी मौका है। ऐसे मतदाता 6 फरवरी की शाम तक पंजीकरण करा सकते हैं। अभी तक करीब 600 मतदाता पंजीकरण करा चुके हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इस सुविधा का अधिक से अधिक दिव्यांग एवं बुजुर्ग (80 साल से अधिक उम्र बाले) लाभ उठाएं। डॉ. सिंह के मुताबिक इस उम्र के दायरे में आने वाले राजधानी में कुल 2,04,830 मतदाता हैं। आयोग ने पहली बार यह सुविधा शुरू की है। पंजीकरण कराने वाले बुजुर्ग मतदाता के घर मतदान के दिन यानी 8 फरवरी को चुनाव आयोग की तरफ से गाड़ी जाएगी और उन्हें मतदान स्थल पर लाकर मतदान करने के बाद वापस घर छोड़ेगी। इसके सुविधा के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक थी, लेकिन बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है।
पोस्टल बैलेट से पड़े 92 फीसद वोट : चुनाव आयोग की ‘पोस्टल बैलेट’ सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुल 2,917 बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। पंजीकरण कराने वाले मतदाता के घर पोस्टर बैलेट लेकर चुनाव आयोग का एक अधिकारी गया था। इस सुविधा के तहत कुल 2,691 मतदाताओं ने मतदान किया। कुछ बुजुर्ग मतदाता घर पर नहीं मिले। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के तहत पंजीकरण कराने वाले मतदाताओं में 92.2 फीसद मतदान हुआ है।
सीईओ ने बताया कि 100 साल एवं इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 147 है। मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों की मदद के लिए 9,977 वॉलंटियर्स लगाए गए हैं। दिव्यांगों को बूथ के अंदर तक ले जाने के लिए 3,875 व्हीलचेयर लगाई गई हैं। राजधानी में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 50,473 है।
शाहीन बाग इलाके के सभी पांच मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में : शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने इलाके में आने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है। सीईओ रणबीर सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शाहीन बाग में मौजूदा विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर इलाके में सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं । इन पांच केंद्रों पर करीब 40 बूथ होंगे । उन्होंने कहा कि मतदाताओं में विश्वास बढाने के लिए सुरक्षा बल इलाके में मार्च और गश्त करेंगे।
| Tweet![]() |