अमानतुल्लाह के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया केस

Last Updated 30 Jan 2020 06:33:46 AM IST

ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।


ओखला विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान (file photo)

वक्फ बोर्ड की भर्तियों में गड़बड़ी और बोर्ड के फंड का गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने को लेकर मिली शिकायत पर एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक षडयंत्र का मामला दर्ज किया है।

एसीबी के स्पेशल सीपी अरविंद दीप ने बताया कि विधायक पर वक्फ बोर्ड में हुई 33 भर्तियों व फंड के दुरुपयोग के अलावा कुछ अन्य आरोप हैं। छानबीन के बाद मामला दर्ज किया गया है। जरूरत पड़ने  पर उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा। एसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि जुलाई 2019 में आजादपुर निवासी हाफिज इरशाद कुरैशी ने वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों व फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए एसीबी से शिकायत की थी।

मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते अवैध तरीके से भर्तियां की। वक्फ बोर्ड के फंड का इस्तेमाल भी दूसरे उद्देश्यों के लिए किया। आरोप यह भी है कि अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी अपने परिचितों को कम रेट पर किराए पर दिलवाई।

गौरतलब है कि खान पर भड़काऊ भाषण देकर लोगों को उकसाने का मामला पहले भी दर्ज किया गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment