जामिया हिंसा मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी

Last Updated 29 Jan 2020 06:25:52 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बीते साल 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। इन सभी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशा गया है।


दिल्ली पुलिस ने 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में जारी की गई तस्वीरों में वे संदिग्ध हैं, जिन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने का काम किया था। यह जानकारी बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई।

मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इन तमाम संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मौजूद थीं। इन तस्वीरों को घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने उजागर किया है।



तस्वीर में दिख रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इनमें से अधिकांश के घर व ठिकाने जांच टीमों ने तलाश लिए हैं। इनमें से अधिकांश संदिग्ध लंबे समय से भूमिगत हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment