प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को बताया नक्सली और आतंकी

Last Updated 29 Jan 2020 01:47:26 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) पर लगातार हमले कर रहे पश्चिमी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिया।


भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा (फाइल फोटो)

उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें आतंकी और नक्सली बताया है।

वर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरह नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के मुख्यमंत्री भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि वर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर भी एक विवादित बयान दिया था और इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं, सड़कों को तोड़ते हैं, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं।’’

वर्मा ने आज अपने ट्विटर पर भी लिखा है जिसमें शाहीन बाग पर उनके बयान को लेकर धमकी भरा फोन आने की बात कही गई है।

उन्होंने लिखा, ‘‘आज सुबह इस नंबर 2507498 से धमकी भरी कॉल मिली है जो रवांडा से आई है, इसकी मैं दिल्ली पुलिस से शिकायत करने जा रहा हूं।’’

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment