केजरीवाल के नामांकन के दौरान हंगामा

Last Updated 21 Jan 2020 11:27:34 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नामांकन पा भरने के दौरान मंगलवार को बड़ी संख्या में वहां पर्चा दाखिल करने आये उम्मीदवारों ने हंगामा किया।


मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

जामनगर हाउस स्थित नयी दिल्ली विधानसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर में आज बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ जुटी थी। भीड़ को देखते हुए नामांकन के लिए टोकन वितरित किये गये थे।

दोपहर करीब 12 बजे केजरीवाल अपने माता-पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और पुत्री हषिर्ता केजरीवाल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आये। उन्हें पहले कार्यालय के अंदर जाने दिया गया। इसके बाद वहां एका बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय के समक्ष नारेबाजी शुरू कर दी। उनका आरोप था कि केजरीवाल आम आदमी का ढोंग रचते हैं जबकि कोई वीआईपी सुविधा लेने से पीछे नहीं रहते।

इन उम्मीदवारों ने कहा कि वे पहले से कतार में खड़े थे जबकि उनसे बाद में आये केजरीवाल को कार्यालय के अंदर जाने दिया गया। चुनाव लड़ने वाले सभी लोग समान हैं और यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इन प्रत्याशियों में कई बुजुर्ग भी हैं।
 

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment