दिल्ली चुनाव : केजरीवाल अब मंगलवार को करेंगे नामांकन दाखिल

Last Updated 20 Jan 2020 08:28:42 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। रोड शो में ज्यादा समय बीत जाने के कारण वह तय समय पर पर्चा दाखिल नहीं कर सके। अब मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जमनानगर स्थित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग जाने के चलते वह समय पर वहां नहीं पहुंच सके।

इसी निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले वाल्मीकि मंदिर गए। इसके बाद उन्होंने इस मंदिर से कनॉट प्लेस तक रोड शो किया।

केजरीवाल ने कहा, "आज मुझे नामांकन दाखिल करना था। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट का दफ्तर 3 बजे बंद हो जाता है, लेकिन आप लोगों (रोड शो के दौरान मौजूद लोग) का प्यार देखकर मेरा इसे खत्म करने का मन नहीं हो रहा है। मुझे 2 बजे बताया गया कि हम तय समय से पीछे चल रहे हैं और मुझे यहीं रुक जाना चाहिए। लेकिन आप लोगों को इस तरह मैं बीच में छोड़कर नहीं जा सकता। रोड शो अब खत्म हो रहा है, क्योंकि पुलिस की इजाजत भी खत्म हो रही है। कल सुबह मैं अपने परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जाऊंगा। इतना प्यार और समर्थन देने के लिए आपका सबका धन्यवाद। आप बड़ी दूर तक मेरे साथ चले हैं।"



नामांकन करने की प्रक्रिया के तहत एक प्रत्याशी को चुनाव आयोग के कार्यालय तक 3 बजे से पहले पहुंचना होता है। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके दोनों बच्चे, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सांसद संजय सिंह मौजूद थे। सभी एक खुले वाहन में बैठकर रोड शो कर रहे थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment