दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार

Last Updated 29 Nov 2019 11:57:48 AM IST

नवंबर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले दिनों का सामना करने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया।


दिल्ली में एक्यूआई घटकर दहाई अंक में 'संतोषजनक' श्रेणी में पहुंच गया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम अनुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, यहां कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 97 दर्ज किया गया।

सफर के अनुसार, "पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों बारिश हुई है, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ।"

दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी की हवा जहरीली हो गई थी और पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम व नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था और लोगों को खासकर बच्चों व बुजुर्गो को घर से कम से कम बाहर निकलने की सलाह दी थी।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment