दुकानों का भी मिलेगा मालिकाना हक

Last Updated 26 Nov 2019 07:13:41 AM IST

डीडीए के व्यावसायिक प्लाटों पर बनी दुकानों के खरीदारों को जल्द मालिकाना हक मिलेगा और उन्हें फ्री होल्ड भी किया जाएगा।


डीडीए

इसके साथ ही मास्टर प्लान-2021 में घोषित व्यावसायिक सड़कों पर बनी दुकानें भी फ्री होल्ड हो सकेंगी। यह जानकारी डीडीए बोर्ड के सदस्य एवं विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उनके साथ विधायक ओपी शर्मा, भावना मलिक एवं मनीष अग्रवाल भी थे।

खासबात यह है कि डीडीए सभागार में हुए इस संवाददाता सम्मेलन में डीडीए का कोईअधिकारी मौजूद नहीं था।

डीडीए बोर्ड सदस्य विजेन्द्र गुप्ता ने दावा किया है कि बोर्ड के इस निर्णय से 10 लाख से अधिक दुकानदारों को लाभ मिलेगा।

अभी तक डीडीए सीधे बिल्डर के नाम रजिस्ट्री करता था और जीवन पर्यन्त उसी के पास मालिकाना हक रहता था। अब दुकानदार सीधे अपनी दुकान को फ्री होल्ड कराकर उसकी रजिस्ट्री करा सकेंगे।

हालांकि इसके लिए दुकानदार को बिल्डर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। यदि बिल्डर एनओसी देने में आनाकानी करता है तो डीडीए दुकान को फ्री होल्ड करने में एक सप्ताह से अधिक का इंतजार नहीं करेगा।

उन्होंने बताया कि राजधानी की जो सड़कें मास्टर प्लान-2021 में व्यावसायिक घोषित हैं, उस क्षेत्र की दुकानों को भी फ्री होल्ड किया जाएगा। आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल होगी, जिससे आवेदन को दिक्कत न हो। बोर्ड सदस्य के मुताबिक राजधानी की कुल 2538 सड़कें मास्टर प्लान-2021 में व्यावसायिक घोषित हैं। हालांकि 351 सड़कें और भी है, लेकिन यह प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने अटका रखा है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment