सीएम केजरीवाल का एलान- ऑड ईवन बढाने पर सोमवार को अंतिम फैसला

Last Updated 15 Nov 2019 01:08:34 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सम-विषम योजना की अवधि बढाए जाने पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा।




दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि लोगों को अनावश्यक असुविधा हो। आगामी दो-तीन दिन में वायु गुणवत्ता सुधरने की उम्मीद है। सम विषम योजना की अवधि बढाए जाने पर अंतिम फैसला सोमवार को किया जाएगा।’’      

यह योजना चार नवंबर से शुरू की गई थी और शुक्रवार को समाप्त हो रही है।    

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पूर्वाह्न साढे 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 466 पर गंभीर श्रेणी में रहा और दिल्ली में लगातार चौथे दिन जहरीली धुंध की चादर छाई रही जिसके कारण लोग गला खराब होने, आंखों में खुजली होने, सांस लेने में समस्या होने और सूखी खांसी जैसी परेशानियों से जूझते रहे।      

बाल दिवस के अवसर पर कई बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरूवार को पत्र लिखकर उनसे वायु प्रदूषण कम करने के उपाय करने का आग्रह किया था।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment