240 करोड़ की जमीन के फर्जीवाड़े में पूर्व एसडीएम समेत तीन गिरफ्तार

Last Updated 07 Nov 2019 01:19:16 AM IST

दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा 240 करोड़ रुपए के जमीन धोखाधड़ी के मामले में एक पूर्व एसडीएम और दो राजस्व अधिकारियों को बुधवार को यहां गिरफ्तार किया गया।


240 करोड़ की जमीन के फर्जीवाड़े में पूर्व एसडीएम समेत तीन गिरफ्तार

शाखा के अधिकारियों ने बताया कि तीनों ने 2018 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को पश्चिमी दिल्ली के ततारपुर गांव में निजी पार्टियों को कथित तौर पर दे दी गई। जमीन लगभग 35,000 वर्ग गज है।

एसीबी अधिकारियों के मुताबिक आरोपी रमेश कुमार (60) राजौरी गार्डन इलाके के एसडीएम रह चुके हैं। पिछले साल ही उन्होंने वीआरएस ले लिया था। वह उत्तम नगर के रहने वाले हैं।

उन्होंने अपने समय के तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार के साथ मिलकर सरकारी जमीन का लैंड यूज चेंज कर निजी लोगों के नाम कर दिया था।

तीनों से पुलिस पूछताछ जारी है और फर्जीवाड़े में शामिल अन्य लोगों के फंसने की पूरी संभावना है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment