DMRC ही चलाएगी गुरुग्राम की रेपिड मेट्रो

Last Updated 23 Oct 2019 05:15:33 AM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के बेड़े में मंगलवार रात से गुरुग्राम की रेपिड मेट्रो रेल भी शामिल हो जाएगी। डीएमआरसी अब रेपिड मेट्रो के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी।


DMRC ही चलाएगी गुरुग्राम की रेपिड मेट्रो

रेपिड मेट्रो की 11.6 किलोमीटर लंबी लाइन के दिल्ली मेट्रो में शामिल होने के बाद दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क बढ़कर 389 किलोमीटर हो गया है जिसमें 285 स्टेशन हैं। इसमें नोएडा कारिडोर भी शामिल है। 
दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि अब तक रेपिड मेट्रो की जिम्मेदारी रेपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम लिमिटेड (आरएमजीएल) और रेपिड मेट्रो रेल गुरूग्राम साउथ लिमिटेड (आरएमजीएसएल) संभाल रही थी। प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेपिड मेट्रो के यात्रियों को हरसंभव बेहतर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने लाइन, ट्रेन तथा स्टेशनों  के संचालन के साथ साथ सिग्नल, दूरसंचार, इलेक्ट्रिकल और सुरक्षा पण्राली को संभालने के लिए पर्याप्त स्टाफ तैनात कर दिया है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

रेपिड मेट्रो की सेवा सुबह छह बजे सेक्टर 55-56 और सकिंदरपुर स्टेशन से शुरू होती है और ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी पीक समय में 4.30 मिनट तथा सामान्य समय में 5.15 मिनट की है। अंतिम ट्रेन सेक्टर 55-56 से रात दस बजे चलती है। इस लाइन के स्टेशनों में सेक्टर 55-56, , सेक्टर 54 चौक, सेक्टर 53-54, सेक्टर 42-43 , फेज-1, सकिंदपुर, फेज-2, फेज-3, मोलसारी एवेन्यू, इंडसलैंड बैंक साइबर सिटी और वोड़ाफोन टावर है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment