सरकारी स्कूलों के बच्चों का परीक्षा शुल्क भरेगी दिल्ली सरकार
राजधानी के सरकारी स्कूलों के 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों की सीबीएसई परीक्षा की फीस दिल्ली सरकार भरेगी। सरकारी स्कूल, सरकार से वित्त प्रदत्त स्कूल व पत्राचार विद्यालय के छात्रों की फीस दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। दिल्ली सरकार इन स्कूलों के तीन लाख तेरह हजार 716 बच्चों की फीस भरने पर 57 करोड़ रूपए खर्च वहन करेगी।
राजधानी में दसवीं व 12वीं कक्षा के बच्चे सीबीएसई द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य 10वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों से फीस लेकर सीबीएसई को भेजते हैं। इस वर्ष सभी स्कूलों के बच्चों की कुल फीस शिक्षा निदेशालय सीबीएसई को अदा करेगी।
इस फीस में सरकारी स्कूलों के बच्चों के साइंस के प्रैक्टिकल परीक्षा की फीस व वोकेशन विषयों की फीस भी शामिल होगी। दिल्ली सरकार के निर्णय के बाद यह फीस अदायगी की व्यवस्था 2019-20 सत्र से लागू हो जाएगी।
इसका फायदा 10वीं कक्षा के 1,79,914 छात्रों व 12वीं के 1,33, 802 छात्रों को मिल सकेगा। कक्षा दस के छात्र की परीक्षा फीस 1800 रुपए व कक्षा 12वी की फीस 1200 रूपए है।
| Tweet![]() |