14 पुलिस अफसरों समेत कई जिले के डीसीपी बदले

Last Updated 05 Sep 2019 06:25:44 AM IST

दिल्ली पुलिस के आईपीएस के अलावा दानिक्स रैंक के 14 अधिकारियों के तबादले बुधवार को किए गए। इसमें कई जिलों के डीसीपी के क्षेत्र में बदलाव किया गया है।




14 पुलिस अफसरों समेत कई जिले के डीसीपी बदले

दरअसल नॉर्थ जिला, शाहदरा, साउथ और बाहरी जिला के डीसीपी के पद पहले से खाली चल रहे थे।
      नई सूची में वेस्ट जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज का तबादला अब नॉर्थ जिला में डीसीपी पद पर किया गया है। वहीं सेंट्रल जिला में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के तौर पर कार्यरत 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित शर्मा को शाहदरा, नॉर्थ ईस्ट जिला के डीसीपी अतुल ठाकुर को साउथ दिल्ली, डीसीपी ट्रैफिक एवं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी ए कॉन को बाहरी जिले का डीसीपी बनाया गया है।
शाहदरा जिले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी वेदप्रकाश सूर्य को अब नार्थ ईस्ट जिला के डीसीपी बनाया गया है। वहीं डीसीपी पीसीआर एवं 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपक पुरोहित को वेस्ट जिला का डीसीपी बनाया गया है। 

इसके अलावा आर्थिक अपराध शाखा में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी सुवाषीश चौधरी अब इसी पद पर लाइसेंसिंग का काम देखेंगे। 2002 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन का तबादला अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्पेशल ब्रांच के पद पर किया गया है। इससे पहले राजीव रंजन  इसी पद पर क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी साौंपी गई है। पहले वह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा डीसीपी ट्रैफिक 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रोहित मीणा का तबादला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सेंट्रल  जिला के पद पर किया गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment