विदेश में PG/Phd के लिए SC/ST छात्र को 20 लाख की स्कॉलरशिप

Last Updated 30 Aug 2019 05:17:45 AM IST

दिल्ली सरकार ने राजधानी के एससी व एसटी वर्ग के छात्रों को विदेश में स्नातकोत्तर व पीएचडी की पढ़ाई पर 20 लाख रुपए छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

कैबिनेट की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में एससी एसटी वेलफेयर विभाग के इस प्रस्ताव को अनुमति दे दी गई। कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कर रहे थे। स्नातकोत्तर करने हेतु दो वर्ष की छात्रवृत्ति व पीएचडी करने के लिए चार वर्ष की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान किया गया है।

आवेदक को प्रति वर्ष पांच लाख व अधिकतम बीस लाख रुपए स्कॉलरशिप पीएचडी के लिए देने का प्रावधान है। स्नातकोत्तर शिक्षा के लिए अधिकतम दस लाख रुपए स्कॉलरशिप देने का प्रावधान है। यह योजना वित्त वर्ष 2019-20 से लागू होगी जिसके लिए सरकार तुरंत पांच करोड़ रुपए का प्रावधान करेगी।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment