गौतम गंभीर ने केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी को भेजा मानहानि नोटिस

Last Updated 10 May 2019 10:09:01 AM IST

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक’ पर्चे बांटे जाने के मामले में खुद को आरोपी बनाये जाने को लेकर ‘आप’ के तीन वरिष्ठ नेताओं को शुक्रवार को मानहानि का नोटिस भेजा।


गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

गंभीर ने ‘आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी मार्लेना को नोटिस भेजकर इस मामले में बिना शर्म माफी मांगने और उन पर लगाए गये आरोपों को वापस लेने को कहा है। 

उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से ‘आप’ उम्मीदवार मार्लेना ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में गंभीर पर अपने संसदीय क्षेत्र में उनके खिलाफ ‘अश्लील और आपत्तिजनक’ टिप्पणी वाले पर्चे बांटने का आरोप लगाया था।

इसके बाद गंभीर ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए ‘आप’ पर राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया था।

उन्होंने मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनाती दी थी कि वह उन पर लगाये गए आरोपों को साबित करें। उन्होंने कहा था कि यदि उन पर लगाये गए आरोप साबित हो गये, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment