राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर 31 दिसम्बर की रात 9 बजे के बाद निकासी बंद, प्रवेश रहेगा जारी

Last Updated 31 Dec 2018 11:53:00 AM IST

नववर्ष की पूर्व संध्या 31 दिसम्बर की रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर मनाही रहेगी।


राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से निकास पर रोक (फाइल फोटो)

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सलाह पर 31 दिसम्बर सोमवार रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। नयी दिल्ली इलाके में नववर्ष समारोह के दौरान कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में यी यलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली तथा ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली के लिए ट्रेन बदल सकेंगे। इसके अलावा गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश की अनुमति रहेगी।

प्रवक्ता के मुताबिक अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर सेवायें सामान्य रूप से चालू रहेंगी।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment