राजधानी में 262 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

Last Updated 13 Dec 2018 01:51:33 AM IST

वैट विभाग में करीब 262 करोड़ रुपए कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे मामले में 13 फर्जी आईडी बनाए गए हैं।


262 करोड़ की कर चोरी पकड़ी (सांकेतिक फोटो)

यह जालसाजी का मामला है। इस मामले की जांच आर्थिक अनुसंधान शाखा को सौंप दी गई है। जीएसटी कमिश्नर एच राजेश प्रसाद ने इस मामले की छानबीन में पाया कि बैंक द्वारा व्यापारियों को क्रेडिट के रूप में अदा की गई राशि संदेहास्पद है।

जांच में पाया गया कि वैट विभाग में पंजीकृत डीलरों ने हेराफेरी की है। यानि इन व्यापारियों ने कर की चोरी कर सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस प्रकार कर की चोरी सितम्बर 2013 से शुरू हुई जो वर्ष 2016, 2017 व 2018 तक लगातार जारी है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment