कांग्रेस के पूर्व विधायक ने ठिकाने लगाए थे 8 करोड़

Last Updated 14 Dec 2017 05:20:54 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पता चला है कि नोटबंदी के बाद कांग्रेस के एक पूर्व विधायक ने आठ करोड़ रुपए को कथित तौर पर ठिकाने लगाया और वकील रोहित टंडन तथा कुछ अन्य लोगों के साथ उसकी सांठगांठ थी.


कांग्रेस के पूर्व विधायक ने ठिकाने लगाए थे 8 करोड़

पूर्व विधायक राजेश जैन को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नोटबंदी के बाद अवैध रूप से धन जमा करने के मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया था.

ईडी अदालत से जल्द जैन की हिरासत की मांग करेगी और उनसे विस्तृत पूछताछ करेगी. वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

ईडी की एक रिपोर्ट के अनुसार जांच से पता चला है कि जैन और उनके बेटे प्रतीक जय जैनेंद्र सेल्स और श्रीनिवास सेल्स नामक कंपनियों के मालिक हैं तथा नोटबंदी के दौरान इन कंपनियों को 8.71 करोड़ रुपए  की राशि (8.56 करोड़ रुपए आरटीजीएस के जरिए और 15 लाख रुपए नकद) उन कंपनियों से मिली जहां नोटबंदी के बाद रोहित टंडन की नकदी जमा की गई थी.

एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि  पूरी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए  जैन से विस्तृत पूछताछ की जरूरत है.

ईडी ने मई महीने में जैन एवं कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जांच के तहत जैन के दिल्ली स्थित परिसरों पर तलाशी ली थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment