तापमान में गिरावट के साथ दिल्ली में ठंड बढ़ी

Last Updated 14 Dec 2017 02:58:52 PM IST

दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने की वजह से आज सुबह स्कूल और दफ्तर जाने वाले लोगों को ठंड का अहसास हुआ और उन्हें मोटे तथा गर्म कपड़े पहनकर अपने घरों से निकलना पड़ा.


फाइल फोटो

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. सफदरजंग वेधशाला में रिकॉर्ड तापमान को शहर का औपचारिक तापमान माना जाता है.
      
उन्होंने बताया कि कोहरे की वजह से कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर 700 मीटर तक गिर गया. पालम मौसम स्टेशन में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि लोधी रोड में 11 डिग्री सेल्सियस, रिज 8.2 और आयानगर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
      
अधिकारी ने बताया कि ठंडी हवा चलने के कारण लोगों को तेज सर्दी का अहसास होने लगा.


      
सुबह साढ़े आठ बजे साक्षेपिक आर्दता का स्तर 95 फीसदी था.
      
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने अगले 24 घंटे के दौरान हल्के से मध्यम स्तर तक का कोहरा छाए रहने तथा आसमान के साफ रहने का अनुमान जताया है.
      
कल न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था और अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment