महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ मामले में होटल का सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार

Last Updated 18 Aug 2017 06:53:32 PM IST

एक महिला कर्मचारी से कथित छेड़छाड़ और उसकी साड़ी खींचने का प्रयास करने के मामले में आज एक पांच सितारा होटल के एक सुरक्षा प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया.


महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का सीसीटीवी फुटेज (फाइल फोटो)

महिला द्वारा 30 जुलाई को दायर शिकायत में गिरफ्तारी ऐसे समय हुई जब टीवी चैनलों ने कथित घटना के सीसीटीवी फुटेज दिखाए जिसमें आरोपी को महिला की साड़ी कथित रूप से खींचने का प्रयास करते हुए दिखाया गया.

दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा कि महिला द्वारा पुलिस में शिकायत देने के बाद उसका बयान दर्ज किया गया और आरोपी से पूछताछ की गई.

विशेष पुलिस आयुक्त (आपरेशन) पाठक ने कहा, पहली नजर में लगता है कि आरोपी अपराध में शामिल है और उसे आज गिरफ्तार किया गया. आगे की जांच की जा रही है.  
       
महिला ने आरोप लगाया कि व्यक्ति उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और वह मना कर रही थी.

उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने 29 जुलाई को जन्मदिन पार्टी के बहाने उसे अपने कमरे पर बुलाया, उसे उसकी पसंद के तोहफे देने का प्रस्ताव भी दिया और उसके कपड़े उतारने की कोशिश की.



महिला ने पुलिस को बताया कि उसने होटल के संबद्ध विभाग में शिकायत की लेकिन उसे नौकरी से हटा दिया गया.

अधिकारी ने कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और जांच के बाद आरोपी को आज गिरफ्तार किया.

पाठक ने कहा, महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद, एक मामला दर्ज हुआ और उसके द्वारा दिये गये साक्ष्यों की जांच की जा रही है. उसने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं जिनका सत्यापन किया जा रहा है. 

आरोपी ने महिला द्वारा कही बातों पर जवाब दिये हैं और उनकी भी जांच की जा रही है.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment