बवाना उपचुनाव: आठ उम्मीदवार मैदान में

Last Updated 18 Aug 2017 06:42:32 PM IST

दिल्ली की बवाना विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में 2.94 लाख से अधिक मतदाता आठ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया जाएगा.


बवाना सीट पर उपचुनाव (फाइल फोटो)

मतदान 23 अगस्त को होगा और मतगणना 28 अगस्त को होगी.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, 2,94,589 मतदाताओं में से 4,102 मतदाता 18 से 19 वर्ष आयु समूह के हैं. इनके अलावा 1,64,114 पुरुष , 1,30,143 महिलाएं और 25 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की औसत संख्या 776 है.
  
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 379 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.



उपचुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में हैं. अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित यह सीट मार्च में तब खाली हो गई थी जब आम आदमी पार्टी के विधायक वेद प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया था.

प्रकाश ने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे. वह अब इस सीट पर भगवा पार्टी के उम्मीदवार हैं.

आप ने इस सीट पर रामचंद्र को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बवाना से पूर्व में तीन बार विधायक रहे सुरेंद्र कुमार को खड़ा किया है. वह बवाना जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment