राजधानी में दवा घोटाले में 15 के खिलाफ एफआईआर

Last Updated 18 Aug 2017 02:14:27 AM IST

दिल्ली के तीन अस्पतालों अरुणा आसफ अली, भीम राव अंबेडकर व बाबू जगजीवन राम अस्पताल में केमिकल व दवा खरीद में करीब 1350 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर बृहस्पतिवार को एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


दिल्ली हाईकोर्ट

प्राथमिकी में  जिन 15  डाक्टरों के नाम शामिल हैं उनमें डा एसबी श्रीवास्तव, परचेज विभाग के डा अशोक जायसवाल, डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा सुरेन्द्र  सिंह प्रमुख हैं.

याचिका में आरोप है कि कई सेनिटेशन सामान की बिना काम के खरीद की जाती थी.

इस मामले में 672 रुपए के सामान की सप्लाई 2250 रुपए में अस्पतालों में की जाती थी.

इसमें से डाक्टर को 1250 रुपए कमीशन मिलता था. यह कमीशन खोरी का काम 2014 में शुरू हुआ व लगातार जारी रहा.

इस मामले में एडवोकेट अखिल मित्तल ने दिल्ली हाईकोर्ट में मार्च में याचिका दायर की. इस पर आज उच्च न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए अनुसंधान करने का आदेश दिया जिसके पूर्व एसीबी ने कोर्ट को बताया कि मामले में 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment