दिल्ली MCD चुनाव : मतदान सम्पन्न

Last Updated 23 Apr 2017 09:07:24 AM IST

दिल्ली नगर निगम चुनाव के 272 में से 270 वार्डों के लिए मतदान समाप्त हो गया.


    दिग्गजों ने डाला वोट

    हालांकि, जो मतदाता 5.30 बजे तक पंक्तियों में लग चुके थे, उन्हें वोट डालने दिया गया.

    दिल्ली में रविवार को तीनों निगमों के 272 वार्डो के लिए मतदान संपन्न हुआ. नगर निगम में पिछले 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता पर काबिज रही है.

    इस निकाय चुनाव में 1.3 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राष्ट्रीय राजधानी में 13,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए.

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने चुनावी जंग जीतने का भरोसा जताया और आम आदमी पार्टी (आप) वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में है. हालांकि आप को राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

    शहर भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हुआ था, जो शाम 5.30 बजे तक चला.

    पुलिस ने 13,022 मतदान स्टेशनों में से 3,284 को संवेदनशील और 1,464 को अति संवेदनशील घोषित किया था.

    एमसीडी चुनाव में पहली बार नोटा का विकल्प भी उपलब्ध कराया गया है.

    तीन निगमों- एनडीएमसी (104), एसडीएमसी (104) और ईडीएमसी (64) के तहत आने वाले वार्डों के पाषर्दों के चयन के लिए कुल 1,32,10,206 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

    आगे पढ़िए एमसीडी चुनाव से जुड़ा हर अपडेट...

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, कई जगह से ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. वोटर स्लिप होने के बावजूद लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा. चुनाव आयोग कर क्या रहा है.

    2 बजे तक 33 फीसद वोटिंग हुई.

    दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 10 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन ईस्ट में डीएवी स्कूल में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.

    सुबह 10.30 बजे तक 1.16 फीसद वोटिंग हुई.

    कांग्रेस नेता अजय माकन ने राजौरी गार्डेन में पोलिंग बूथ पर डाला वोट

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

    केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर के रतन देवी स्कूल पर बने पोलिंग बूथ पर दिया वोट

    भाजपा नेता विजेंदर गुप्ता ने डाला वोट. उन्होंने कहा, तीनों नगर निगम में भाजपा की जीत होगी. आप सरकार से जनता पूरी तरह निराश है, कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और भाजपा देश के लिए एक उम्मीद है.

    अब मौजपुर वार्ड में 14 मई और सराय पीपलथला वार्ड में 21 मई को चुनाव होंगे.

    दो प्रत्याशियों की मौत के बाद दो वार्डों सराय पीपलथला और मौजपुर वार्ड के चुनाव को रद्द कर दिया गया है.

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर बूथ पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली वाले जो मच्छर और डेंगू से परेशान हैं वो जरूर वोट डालने जाएं.

    दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने वोट डाला


      

    भाषा


    Post You May Like..!!

    Latest News

    Entertainment