दिल्ली हवाई अड्डा दुनिया में दूसरे स्थान पर

Last Updated 16 Feb 2012 09:52:52 PM IST

दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया में दूसरे स्थान पर चुना गया है.


नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (सीएसआईए) को हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता के मामले में पिछले साल के लिए एक सर्वेक्षण में दुनिया में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ.

एक अधिकारी ने यह जानकारी गुरुवार को दी. सर्वेक्षण एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा कराया गया.

भारत में भी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे और छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को क्रमश: पहला और दूसरा स्थान हासिल हुआ. यह क्रम इन हवाईअड्डों को एसीआई के 2.5 से चार करोड़ यात्री सलाना (25-40 एमपीपीए) वाली श्रेणी के लिए दिया गया.

सीएसआईए के एक अधिकारी ने कहा कि एसीआई हवाईअड्डा सेवा गुणवत्ता पुरस्कार के लिए यह सर्वेक्षण दुनिया के 180 हवाईअड्डों पर किया गया.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment