इश्क ने कहीं का न छोड़ा ...
एक शादीशुदा युवती ने इश्क के खातिर अपनी जिंदगी ही बर्बाद कर ली.
![]() |
फेसबुक पर बने दोस्त ने इस युवती को अपने प्रेम जाल में कुछ ऐसा फंसाया कि वह पति के घर डाका डालने से भी पीछे नहीं हटी. एक रोज परिजनों के खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला वह मौका देख घर में रखे पांच लाख रुपये व दो किलो सोना बैग में डाल चम्पत हो गई.
हालांकि मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस युवती को बहादुरगढ़ से पकड़ दिल्ली तो ले आयी लेकिन उसका प्रेमी माल के साथ अभी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं प्यार के चक्कर में खुद अपनी जिंदगी से खेलने वाली इस युवती को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. तिलक नगर के मुखर्जी पार्क में परिवार के साथ रहने वाले समीर (35) की ज्वेलरी शॉप है. इनकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व राखी (29) के साथ हुई थी.
इनके दो बच्चे हैं. घर में इंटरनेट की सुविधा होने के कारण खाली समय में राखी उसका इस्तेमाल करने लगी. फेसबुक पर करीब छह माह पूर्व राखी की मुलाकात एक युवक से हुई जिसने खुद की पहचान राहुल (एनआरआई) के रूप में दी. इन दोनों के बीच चैटिंग से हुई दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया. दोनों फोन पर भी बात करने लगे. राहुल ने राखी को अपने प्रेम जाल में फंसा शादी कर अमेरिका ले जाने का ख्वाब दिखाया था. हालांकि इस युवक को राखी के बजाय उसके माल पर नजर टिकी थी. इन दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की प्लानिंग कर ली.
बीच में ही स्नातक की पढ़ाई छोड़ चुकी राखी ने सात जनवरी की रात खाने में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया जिसे उसने अपने ससुर गुलशन(60), सास, देवर व दोनों बच्चों तक को खिला दिया. लेकिन उसके पति ने उस रात खाना होटल से मंगाकर खाया था. उस रात सभी घर में सो गए. अगले दिन राखी अलमारी के लॉकर में रखे पांच लाख रुपये व दो किलो सोना (करीब चालीस लाख) को एक बैग में डाल घर से चम्पत हो गई. इस बीच घर से बाहर जाते समय एक नौकरानी ने राखी को देख लिया था. बाद में पति सोकर उठा तो घर के सभी परिजन बेहोशी की हालत में मिले.
घर में पत्नी के साथ-साथ लॉकर में रखा माल भी गायब मिला. घर के परिजनों को बिगड़ी हालत में कीर्ति नगर कालरा अस्पताल में दाखिल कराया गया. यहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पुष्टि की कि इनके भोजन में कोई नशीला पर्दाथ मिलाया गया था. दस जनवरी की शाम को इन सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई. इस बीच समीर ने पत्नी के मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उससे बात नहीं हो सकी.
आखिरकार मामले की सूचना पुलिस को दी गई जहां शक के आधार पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राखी को नौ जनवरी को बहादुरगढ़ इलाके में एक गेस्ट हाउस से धर दबोचा.
हालांकि यहां उसका प्रेमी राहुल नहीं मिला जो पहले से सारा माल लेकर चम्पत हो चुका था. राहुल मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला बताया गया है जिस पर विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के पांच-छह केस दर्ज हैं. फिलहाल चुराये गए माल की बरामदगी के लिये पुलिस राहुल की तलाश में जगह-जगह छापेमारी मार रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने से बचने के लिये इन दोनों ने अपने मोबाइल फोन तक तोड़ दिये थे.
Tweet![]() |