Madhya Pradesh के सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

Last Updated 17 Jun 2025 09:27:20 AM IST

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला और तीन नाबालिगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


सिंगरौली में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि जियावां, चितरंगी और बरगवां पुलिस थाना क्षेत्र में बिजली गिरने से इन लोगों की मौत हुई है।

पहली घटना बरगवां थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में देर रात 1.30 बजे हुई, जिसमें 67 वर्षीय सनाओ बाई की मौत हो गई, जबकि जियावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपेला गांव में जमालुद्दीन की 17 वर्षीय बेटी अंतिमनिशा की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक अंतिमनिशा अपने घर के पास एक हैंडपंप से पानी निकाल रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसी पुलिस थाना क्षेत्र के गोडगावां गांव में 58 वर्षीय शिवधारी कोल की मौत हो गई। चितरंगी थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय श्यामलाल गुर्जर झरकटिया गांव में अपने घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बकरियां चरा रहा था, जब वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि खोखवा गांव में आम बीनने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से सोनू देवी (16) की मौत हो गई।

तय समय के मुताबिक मानसून सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश में पहुंच गया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 25 जून तक पूरे राज्य में छा जाने की उम्मीद है।

भाषा
सिंगरौली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment