MP के सागर में पकड़ी गई 3 करोड़ की चांदी

Last Updated 12 Oct 2023 03:08:42 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू किए जाने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर आयकर विभाग और विक्रयकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है। सीमावर्ती जिलों से लेकर सीमावर्ती राज्यों पर बने चेक पोस्ट पर चेकिंग का दौर जारी है।


MP के सागर में पकड़ी गई 3 करोड़ की चांदी

इसी क्रम में सागर जिले में पुलिस ने एक कार से तीन करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सागर जिले के मालथौन थाना क्षेत्र की पुलिस ने अटा बॉर्डर पर एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उससे पुलिस को 467 किलोग्राम से अधिक वजन के चांदी के आभूषण पायल, ब्रेसलेट, चैन आदि मिले।

बताया गया है कि चांदी के आभूषण उत्तर प्रदेश के आगरा से तेलंगाना के हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद चांदी के जेवरात की कीमत 3.22 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।

आईएएनएस
सागर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment