हीरा नायक की मांग, किन्नरों को भी दिया जाए Reservation

Last Updated 11 Oct 2023 05:07:05 PM IST

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जमा हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के किन्नर, राजनीतिक दलों की सरकारों से खुश नहीं हैं। उनकी मांग है कि किन्नरों का आयोग बने, उन्हें भी आरक्षण दिया जाए।


Heera Nayak supported eunuchs

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में जमा हुए देश के अलग-अलग हिस्सों के किन्नर, राजनीतिक दलों की सरकारों से खुश नहीं हैं। उनकी मांग है कि किन्नरों का आयोग बने, उन्हें भी आरक्षण दिया जाए।

नरसिंहपुर के किन्नर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे जबलपुर की पूर्व पार्षद एवं किन्नर समाज की पंच हीरा नायक ने कहा कि सरकारें वादाखिलाफी करती है, चाहे वह मध्य प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की। उन्हें मालूम है कि किन्नर समाज तेजी से आगे बढ़ रहा है। उसमें भी काफी कुछ पढ़े-लिखे लोग हैं, कोई जज बन रहा है, कोई वकील बन रहा है, कोई शिक्षक। हमें सरकार से सिर्फ धोखा, छल-कपट और वादाखिलाफी मिली है। हम किन्नरों के कल्याण के लिए आयोग या बोर्ड बनाए जाने की मांग करते हैं।

नरसिंहपुर में किन्नर समाज के अखिल भारतीय सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के कई हिस्सों से 800 से ज्यादा किन्नर हिस्सा लेने पहुंचे। जबलपुर में एक वार्ड से 2001 से 2005 तक पार्षद रहीं हीरा का कहना है कि सदन में उनकी मांग रही है कि किन्नरों के आवास के लिए जगह सुनिश्चित कर दी जाए, वह भी उपलब्ध नहीं कराई गई।

हीरा का कहना है कि हम किन्नर समाज भारत के अर्द्धनारीश्वर हैं। समाज में बहुत कुछ लोग पढे़-लिखे हैं तो बहुत से निरक्षर। समाज के प्रतिभाशाली लोग महामंडलेश्वर बन गए, जूना अखाडे़ से जुड़ गए, समाज के लिए दुआ करते हैं पर उनकी तरफ सरकार ध्यान नहीं देती। जबकि, समाज का हमेशा उनके साथ सहयोग रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment