Madhya Pradesh में चुनावी गर्माहट तेज, कांग्रेस 11 वचनों के साथ जाएगी जनता के बीच
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) की गर्माहट लगातार बढ़ती जा रही है, कांग्रेस (Congress) ने आमजन के लिए 11 वचन दिए है और उन्हें लेकर वह घर-घर जाने की तैयारी में है।
![]() कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ |
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में खुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है।
उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों। अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले। मैं बार बार दोहरा रहा हूं कि बीजेपी सरकार इस समय जनता को राहत देने के लिये नहीं बल्कि अपनी डूबती नैय्या बचाने के लिये रोज मुखौटे बदल रही है।
कमलनाथ ने आगे कहा, 18 साल के शासनकाल के बाद भी जिन्हें चुनावी चाल चलना पड़े, वो दल और उनकी सरकार बनावटी, दिखावटी और सजावटी है जो जनता का कभी हित नहीं कर सकती।
कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ मध्यप्रदेश के हर घर में ख़ुशहाली लाने के संकल्प के साथ आपके बीच है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 27, 2023
मध्यप्रदेश की जनता को सुनिश्चित करना है कि वोटों की बोली लगाने वाली सौदागर सरकार के नापाक मंसूबे कामयाब न हों, अब सच्चाई की राजनीति को ही समर्थन और आशीर्वाद मिले।
मैं बार बार दोहरा… pic.twitter.com/pxRNt46Rhp
राज्य में कांग्रेस चुनाव के लिए 15 सौ रुपये महिलाओं को, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का हाफ, किसान फसल कर्ज माफ, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, किसानों के पांच हाॅर्स पावर के बिजली बिल माफ, किसानों के पुराने बिजली बिल माफ, ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत, 12 सिंचाई के लिए बिजली, जातिगत जनगणना, किसानों के आंदोलन के दर्ज मामले वापस लेने के वादे किए हैं।
| Tweet![]() |