आज़ादी की 77वीं वर्षगांठ पर सहारा श्री सुब्रत रॉय का देश के नाम संदेश
परम आदरणीय अभिभावक सहारा श्री सुब्रत रॉय जी ने अपने पत्र द्वारा संदेश देते हुए कहा," स्वतंत्रता दिवस और अपने भारत पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाईंया. सर्वप्रथम मैं उन महान विभुतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हुं जिन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, बलिदान दिए और देश की स्वतंत्रा के रूप में हमारे भविष्य के द्वार खोले.
![]() 77th Independence Day Celebration |
आज देश आज़ादी का 77वां जश्न मना रहा है। पूरा देश इस पर्व में डूबा हुआ है। वहीं इसी कड़ी में सहारा इंडिया परिवार देश भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। इस मौके पर सहारा न्यूज नेटवर्क के मीडिया एंड एंटरटेनमेंट हेड माननीय सुमित रॉय ने सहारा इंडिया परिवार के नोएडा स्थित ऑफिस में ध्वजा रोहण किया जिसमें सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप इडिटर/ सहारा समय न्यूज नेटवर्क के ग्रुप एडमिन हेड श्री रमेश अवस्थी जी भी मौजूद रहे। साथ ही प्रत्येक वर्षों की संस्कृति को बरक़रार रखते हुए ररम आदरणीय श्री सुब्रत रॉय सहारा श्री का संदेश भी सहारा न्यूज नेटवर्क के मीडिया एंड एंटरटेनमेंट हेड माननीय श्री सुमित रॉय जी ने पढ़कर सुनाया।
आपको बता दें परम आदरणीय श्री सुब्रत रॉय सहारा श्री जी ने अपने पत्र द्वारा संदेश देते हुए कहा," स्वतंत्रता दिवस और अपने भारत पर्व की आप सभी को हार्दिक बधाईंया. सर्वप्रथम मैं उन महान विभुतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हुं जिन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया, बलिदान दिए और देश की स्वतंत्रा के रूप में हमारे भविष्य के द्वार खोले. हमारा ये बीता वर्ष अमृतकाल का वर्ष था. आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर बहुत सारे संकल्प लिए गए थे ताकि हम अपने अतीत से प्रेणना लेकर अपने वर्तमान को सवार सकें और अपने सुंदर भविष्य को आधारशीला रखे.
आगे उन्होंने यह भी कहा कि,"आज जब हम दुनिया के सबसे बड़े आबादी वाले देश बन चुके हैं तब बढ़ती हुई आबादी से पैदा होने वाले समस्याओं की डरावनी तस्वीरें भी हमारे सामने हैं. हम चाहे कितनी भी प्रगति कर लें लेकिन हम अपने संसाधन नहीं जुटा सकते. जितनी बड़ी जनसंख्या को बेहतरीन जीवन, रोजगार, स्वास्थ, आवास और सुरक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करा सकें. हमारी देश की सरकार इस समस्या को समझती है और अब समय आ गया है कि जनसंख्या के उपाय को पूर्ण इमानदारी से लागू किया जाए."
संदेश में अंत में उन्होंने कहा कि, "जब हम सहारा इंडिया में भारतपर्व मनाते हैं तो उसका उद्देश्य यही होता है कि हम जाति, भाषा, क्षेत्र प्रचार से ऊपर उठकर काम करें. स्वयं को सर्वप्रथम भारतीय के रूप में पहचाने."
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहारा हिंदी के ग्रुप एडिटर श्री विजय राय, रोज़नामा सहारा उर्दू के ग्रुप एडिटर श्री जनाब अब्दुल माजिद निज़ामी, आलमी सहारा उर्दू चैनल हेड श्री जनाब लईक़ रिज़वी, सहारा नैशनल के चैनल हेड श्री अजय मिश्रा, डिजीटल ग्रुप एडिटर शाइस्ता सैफी, श्री विरेंद्र सिंह और श्री राजेश कुमार भी मौजूद रहीं। मंच संचालन सहारा बिहार, झारखंड के चैनल हेड श्री संजय मिश्रा ने किया।
| Tweet![]() |