Madhya Pradesh: कुनो में 22 दिन बाद मिली लापता हुई मादा चीता निर्वा

Last Updated 14 Aug 2023 09:56:16 AM IST

एक दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता - निर्वा, जो 21 जुलाई से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (KNP) से लापता थी, उसे रविवार को पकड़ लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि इस चीते को केएनपी में छोड़े जाने से पहले 'ऑब्‍जर्वेशन' बोमा में रखा गया था।


लापता चीते का मिल जाना 'प्रोजेक्ट चीता' से जुड़े अधिकारियों के लिए बड़ी राहत है।

दो मादा चीते - निरवा और धात्री, रडार से बाहर हो गई थीं और उनके रेडियो कॉलर ने भी काम करना बंद कर दिया था।

धात्री 2 अगस्त को मृत पाई गई थी।

हालांकि, केएनपी अधिकारियों ने निर्वा की लगातार तलाश जारी रखी।

रविवार को मध्य प्रदेश वन विभाग के मुख्य वन्यजीव वार्डन द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, निर्वा को केएनपी के धोरेट रेंज में सुबह लगभग 10 बजे देखा गया, कुछ देर बाद उसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पशुचिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की और उसकी हालत अच्छी पाई गई।

विज्ञप्ति में कहा गया है, "निर्वा स्वस्थ है और उसे आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए बोमा (बाड़े) के अंदर रखा गया है।"

अधिकारी, पशुचिकित्सक और चीता ट्रैकर्स सहित 100 से अधिक फील्ड कर्मचारी दिन-रात इस चीता की तलाश कर रहे थे।

जमीन पर टीम के अलावा, दो ड्रोन और एक डॉग स्क्वायड को भी तलाशी अभियान में तैनात किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया था कि निर्वा को 15-20 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशा जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को भी निर्वा के बारे में जानकारी दी गई थी और दिखने पर सूचित करने के लिए कहा गया था।


 

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment