CGST विभाग में रिश्वत गिरोह का हुआ भंडाफोड़
CBI ने सीजीएसटी (CGST) विभाग में रिश्वतखोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जबलपुर में एक व्यवसाई से कथित रूप से 7 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दो अधीक्षकों और तीन निरीक्षकों को गिरफ्तार किया है।
![]() CGST विभाग में रिश्वत गिरोह का हुआ भंडाफोड़ |
सीबीआई ने इसके साथ ही छापेमारी में 83.26 लाख रुपए नकद जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि जबलपुर सीजीएसटी कार्यालय में नियुक्त अधीक्षकों कपिल कांबले और सोमेन गोस्वामी, निरीक्षक वीरेंद्र जैन, विकास गुप्ता और प्रदीप हजारी ने एक व्यापारी के कारखाने के लिए रिलीज ऑर्डर जारी करने के बदले एक करोड़ रुपए की कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, यह भी आरोप लगाया गया है कि जबलपुर में उपरोक्त अधीक्षकों और अन्य सीजीएसटी अधिकारियों द्वारा मई 2023 में कारखाना परिसर पर छापा मारने के बाद उसे सील कर दिया गया था।
| Tweet![]() |