भोपाल की सड़कों पर उतरी करणी सेना

Last Updated 08 Jan 2023 07:45:37 PM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में करणी सेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। हजारों की तादाद में पहुंचे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जंबूरी मैदान में जमकर प्रदर्शन किया। करणी सेना ने आर्थिक आरक्षण सहित 21 मांगों को लेकर भोपाल में अपना आंदोलन शुरू किया है।


भोपाल की सड़कों पर उतरी करणी सेना

इस आंदोलन में मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इन कार्यकर्ताओं की मांग है कि एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन किया जाए और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर किसानों को फसल के दाम दिए जाएं।

मध्यप्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से पहुंचे कार्यकर्ता जंबूरी मैदान में जमा हुए और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो भी अनशन पर बैठ जाएंगे।

आंदोलनकारी करणी सेना के नेताओं से प्रशासनिक अधिकारी बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल सरकार से भी बात कर सकता है। फिलहाल जंबूरी मैदान में बड़ी तादाद में करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे हैं और वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment