मप्र के मदरसों की पठन-पाठन सामग्री की स्क्रूटनी होगी : नरोत्तम मिश्रा

Last Updated 18 Dec 2022 04:17:14 PM IST

मध्यप्रदेश के कुछ मदरसों में आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। इस पर राज्य सरकार के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने मदरसों में पढ़ाई जाने वाली सामग्री की स्क्रूटनी कराए जाने की बात कही है।


मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा

राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक सामग्री पढ़ाए जाने का विषय ध्यान में लाया गया है, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों के पठन सामग्री की स्क्रूटनी कराई जाएगी।

मिश्रा के मुताबिक इस मामले में जिलाधिकारी से कहा जाएगा कि वे शिक्षा विभाग के अधिकारी के माध्यम से मदरसों की पठन सामग्री की जांच कराएं।

ज्ञात हो कि राज्य में संचालित मदरसों पर सरकार की नजर है। पिछले दिनों अवैध मदरसों का मामला भी सामने आ चुका है। अवैध और अपंजीकृत मदरसों को लेकर अभियान भी चलाया गया था और बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दल ने कई मदरसों का जायजा भी लिया था, परिणामस्वरुप भोपाल में ही चार मदरसों को बंद कराया गया, इसके अलावा कई मदरसों मे ताले लटके मिले थे।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment