Bharat Jodo Yatra: राहुल ने RSS पर बोला हमला, बोले- मैं बताता हूं संघ के लोग जय सियाराम क्यों नहीं बोलते

Last Updated 03 Dec 2022 11:57:00 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के आगर मालवा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला बोला।


राहुल गांधी मध्यप्रदेश में बोलते हुए।

'भारत जोड़ो यात्रा' का मध्यप्रदेश में दसवां दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, ''उनके संगठन में सीता नहीं आ सकतीं उन्होंने उन्हें बाहर कर दिया। ये बहुत गहरी बात मध्यप्रदेश के एक पंडित जी ने मुझसे कही। हमारे आरएसएस के मित्रों से कहना चाहता हूं कि 'जय श्रीराम' के अलावा 'जय सियाराम' और 'हे राम' का प्रयोग कीजिए, सीताजी का अपमान मत कीजिए।''

उन्होंने कहा कि, ''हम सीता को याद करते हैं, और समाज में जो सीता की जगह होनी चाहिए उसका आदर करते हैं। जय सियाराम, जय सीताराम और तीसरा नारा जय श्रीराम।। इसमें हम राम भगवान की जय करते हैं।''

उन्होंने कहा कि, ''पंडित जी ने मुझसे कहा कि आप अपनी स्पीच में पूछिए कि बीजेपी के लोग 'जय श्रीराम' करते हैं मगर कभी 'जय सियाराम' या 'हे राम' क्यों नहीं करते? मुझे बहुत अच्छा लगा, बहुत गहरी बात बोली।

आरएसएस और बीजेपी के लोग, जिस भावना से राम ने अपनी जिंदगी जी, उस भावना से अपनी जिंदगी नहीं जीते हैं। राम ने किसी के साथ अन्याय नहीं किया। राम ने समाज को जोड़ने का काम किया। राम ने सबको इज्जत दी। भगवान राम ने किसानों की, मजदूरों की, व्यापारियों की, सबकी मदद की। भगवान राम की जो भावना थी, जो उनके जीने का तरीका है, उसको आरएसएस के लोग और बीजेपी के लोग नहीं अपनाते।''         

उन्होंने कहा कि, ''तीसरा नारा जय सियाराम तो वे लगा ही नहीं सकते क्योंकि उनके संगठन में एक महिला नहीं है। वह जय सियाराम का संगठन ही नहीं है। उनके संगठन में महिला तो आ ही नहीं सकती, सीता तो आ ही नहीं सकती। सीता को तो बाहर कर दिया। यह बहुत गहरी बात है, मध्यप्रदेश के एक पंडित जी ने सड़क पर मुझसे कही।''

उन्होंने कहा है कि संघ वाले जय श्री राम बोलते हैं, न कि जय सियाराम। वहां कोई 'सीता' नहीं है। उन्होंने सीता को बाहर रखा है, क्योंकि वे सीता की पूजा नहीं करते हैं।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment