महाकालेश्वर मंदिर रोप-वे योजना को मंजूरी मिली : भूपेन्द्र सिंह

Last Updated 15 Oct 2022 08:20:14 AM IST

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 209 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली दो किलोमीटर लंबे रोप-वे के निर्माण को मंजूरी दे दी है।


मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह

उन्होंने कहा कि रोप-वे बनने के बाद श्रद्धालु उज्जैन रेलवे स्टेशन से मात्र पांच मिनट में महाकाल मंदिर पहुंच सकेंगे। इसके लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद देते हुए सिंह ने कहा, ‘गडकरी जी, उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर एवं श्री महाकाल लोक तक श्रद्धालुओं को सुलभता से पहुंचाने वाला आपका यह निर्णय सराहनीय है। धन्यवाद। इस पहल ने डबल इंजन सरकार के लाभ को जीवंत कर उज्जैन को एक बड़े सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभारने का स्पष्ट संकेत दिया है।’

वहीं, मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रोप-वे का निर्माण कार्य जुलाई 2023 से शुरू होगा और रोप-वे स्टेशन पर फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ बस और कार पार्किंग की सुविधा भी होगी।

अधिकारी के अनुसार, उज्जैन स्थित श्री महाकाल लोक, सुबह 6 बजे से श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग की शयन आरती तक अर्थात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। श्री महाकाल लोक में प्रवेश रात में 10 बजे तक दिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 900 मीटर लंबे ‘श्री महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था। कुल 856 करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के पहले चरण में ‘श्री महाकाल लोक’ को 351 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है, जबकि दूसरे चरण में महाराजवाड़ा परिसर का विकास किया जाएगा, जिसमें ऐतिहासिक महाराजवाड़ा भवन का हैरिटेज के रूप में पुन: उपयोग, कुंभ संग्रहालय के रूप में पुराने अवशेषों का समावेश कर महाकाल मंदिर परिसर से एकीकरण किया जायेगा। दूसरे चरण का काम 2023-24 में पूरा होगा। देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल का मंदिर उज्जैन में स्थित है।

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment