गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आने वाले युवक पकड़े गए, भीड़ ने पीटा
मध्यप्रदेश में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस मौके पर जगह-जगह गरबा उत्सव ही चल रहा है। गरबा उत्सव में आने वालों के लिए परिचय पत्र लाना आवश्यक किए जाने की चल रही चर्चाओं के बीच इंदौर में दो ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें युवक अपनी पहचान छुपा कर इन आयोजनों में पहुंचे।
![]() गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आने वाले युवक पकड़े गए |
दोनों ही मामलों में कुल आठ युवकों को हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। यह दोनों मामले इंदौर के पलसीकर स्थित गरबा पंडाल और पंढरीनाथ चौराहे के हैं। बुधवार की रात को बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने पलसीकर क्षेत्र स्थित गरबा पंडाल में मोती तबेला निवासी इमरान खान को पकड़ा। वह युवक युवतियों पर फब्तियां कस रहा था। इस पर लोगों ने जमकर पिटाई की। वहां युवक ने अपना नाम रोहित बताया, जिसे कुछ लोगों ने पहचान लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उस पर पहचान छुपाने के मामले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बजरंग दल के पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि यह युवक पंडाल में काफी देर से था और लड़कियों पर उसकी नजर अच्छी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने विवाद किया बाद में भीड़ ने पिटाई कर दी।
इससे पहले मंगलवार को ही हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने पंढरीनाथ चौराहे के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर आए सात मुसलिम युवकों को पकड़ा था। यह युवक पहचान छुपाकर यहां पहुंचे थे और वीडियो बनाने के साथ फोटो भी खींच रहे थे, जब उनसे उनका नाम पूछा गया और परिचय पत्र मांगा गया तो सभी ने अपना नाम गलत बताया, जिस पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ज्ञात हो कि गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन हाथ पर और सतर्क है, ड्रोन कैमरे से आयोजनों पर नजर रखी जा रही है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
| Tweet![]() |