मप्र में पीएससी परीक्षा की आयु सीमा में तीन साल की एक बार के लिए बढ़ोत्तरी

Last Updated 19 Sep 2022 11:55:51 AM IST

मध्यप्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उन परीक्षार्थियों के लिए यह अच्छी खबर है जो परीक्षा की निर्धारित आयु सीमा को पार कर गए हैं।


मध्यप्रदेश पीएससी परीक्षा (फाइल फोटो)

राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि पीएससी के परीक्षार्थियों की निर्धारित आयु सीमा में एक बार के लिए तीन साल की बढ़ोतरी की जाती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा है कि कोरोना महामारी के कारण मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा स्थगित रही, इसके चलते कई छात्र निर्धारित अधिकतम आयु सीमा को पार कर गए। पिछले दिनों छात्रों ने इस स्थिति से अवगत कराया था, लिहाजा सरकार ने ओवर एज हुए छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है।

चौहान ने आगे कहा है कि पीएससी परीक्षा के लिए जो निर्धारित अधिकतम आयु है उसमें तीन साल की बढ़ोतरी की जाती है। यह आयु सीमा में बढ़ोतरी सिर्फ एक साल के लिए होगी, क्योंकि कोरोना के कारण पीएससी की परीक्षा स्थगित होने से कई छात्र ओवर एज हो गए हैं इसलिए उन्हें एक मौका देने के लिए यह फैसला लिया गया है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment