मध्य प्रदेश : 51 में से 41 जिला पंचायतों में भाजपा का परचम

Last Updated 30 Jul 2022 06:00:36 AM IST

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी को एकतरफा जनसमर्थन मिलने का दावा किया।


मध्य प्रदेश : 51 में से 41 जिला पंचायतों में भाजपा का परचम

उन्होंने कहा कि आज भी कुल 51 जिला पंचायतों में से 41 पर भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषिए हुए हैं।

चौहान ने कहा कि राज्य के 52 जिलों में से आज 51 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों के लिए निर्वाचन हुआ, जिसमें से 41 पर भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

उन्होंने बताया कि इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान 23 हजार ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव में 20 हजार से अधिक पर भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि सरपंच चुने गए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके अलावा राज्य की कुल 313 में से 312 जनपद पंचायतों में चुनाव में भी भाजपा के प्रति एकतरफा समर्थन दिखायी दिया और 226 जनपद पंचायतों में भाजपा से संबंधित जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

करीब 650 से अधिक समरस पंचायतें भी भाजपा समर्थित हैं।

उन्होंने कहा कि ये चुनाव नतीजे राज्य की भाजपा सरकार के पिछले कई वर्षों के जनकल्याण संबंधी कार्यों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता की मुहर है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment