हनुमान जयंती: खरगोन हिंसा के बाद आज अलर्ट पर मध्य प्रदेश, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

Last Updated 16 Apr 2022 11:58:24 AM IST

मध्य प्रदेश में रामनवमी उत्सव के दौरान कई स्थानों पर हुई साम्प्रदायिक झड़पों के बाद शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर राज्य पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है।


भोपाल पुलिस ड्रोन के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है। भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर ने बताया कि जुलूस पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग ने ड्रोन के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात किए है।

उन्होंने कहा, "हनुमान जयंती के जुलूस को देखते हुए हमने पुलिस बल तैनात किए है। अतिरिक्त वीडियो कैमरे और ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, सादे कपड़ों में पुलिस बल उपद्रवियों पर नजर रखेगी।"

पुलिस आयुक्त ने नागरिकों से भी अपील की कि वे त्योहार को शांति और उत्साह के साथ मनाएं। किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।

वहीं, इंदौर जिला पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है और शनिवार तड़के फ्लैग मार्च निकाला गया। इसी तरह, खरगोन और बड़वानी जिला पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात किए है। यहां 10 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार, हिंसा प्रभावित खरगोन में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और लोगों को आवश्यक सामान खरीदने की अनुमति देने के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है।

हालांकि, दंगा प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण स्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर हनुमान जयंती के जुलूस और समारोह पर रोक लगा दी है। जिला कलेक्टर पी. अनुग्रह ने लोगों से अपने घरों में त्योहार मनाने की अपील की है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment