दिग्विजय सिंह के खिलाफ पांच प्राथमिकियां दर्ज

Last Updated 14 Apr 2022 03:57:28 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर टिप्पणी करते हुए दूसरे राज्य की एक मस्जिद की तस्वीर ट्वीट करने के मामले में कथित तौर पर धार्मिक वैमनस्य को बढ़ावा देने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मंगलवार को भोपाल सहित प्रदेश के पांच शहरों में प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।


दिग्विजय सिंह के खिलाफ पांच प्राथमिकियां दर्ज

भोपाल निवासी प्रकाश मांडे की शिकायत पर मंगलवार शाम को सिंह की खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

अधिकारी ने बताया कि चार अन्य प्राथमिकियां मंगलवार रात को ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम और सतना में दर्ज की गई।

इस बीच दिग्विजय सिंह ने भोपाल के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कथित तौर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बारे में 16 मई, 2019 को एक मनगढ़ंत वीडियो पोस्ट करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

 

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment