क्लास में नमाज पढ़ने के मामले की जांच के आदेश

Last Updated 27 Mar 2022 05:29:38 AM IST

मध्य प्रदेश के सागर में डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने कक्षा में एक मुस्लिम लड़की के हिजाब पहनने और कथित तौर पर नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए हैं।


क्लास में नमाज पढ़ने के मामले की जांच के आदेश

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, मामले में एक दक्षिणपंथी संगठन ने शिकायत की है।

डा. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय (एचजीयू) के रजिस्ट्रार संतोष सहगौरा ने बताया, घटना के वीडियो क्लिप के साथ हिंदू जागरण मंच द्वारा विश्वविद्यालय को कार्रवाई की मांग वाला एक ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा, इस मामले को देखने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

समिति तीन दिन में रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। एचजीयू के मीडिया अधिकारी विवेक जायसवाल ने कहा, शैक्षणिक संस्थान परिसर में छात्रों के लिए कोई औपचारिक ड्रेस कोड नहीं है, लेकिन छात्रों को बुनियादी नैतिक पहनावे के साथ कक्षाओं में शामिल होना चाहिए।

हिंदू जागरण मंच की सागर इकाई के अध्यक्ष उमेश सराफ ने बताया, वीडियो में दिख रही लड़की लंबे समय से हिजाब पहनकर व्याख्यान में भाग ले रही थी।

उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट के निर्णय का जिक्र करते हुए कहा, शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह की धार्मिक गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

भाषा
सागर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment