भोपाल पहुंची ब्लैक फंगस के उपचार में मददगार इंजेक्शन की खेप

Last Updated 27 May 2021 04:00:22 PM IST

ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए सहायक एम्फोटैरिसिन इंजेक्शन की खेप भोपाल पहुंच गई है। इस खेप में इंजेक्शन की 1910 यूनिट हैं।


भोपाल पहुंची ब्लैक फंगस के उपचार में मददगार इंजेक्शन की खेप

इन्हें भोपाल से अन्य स्थानों को भेजा जाएगा। कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस ने भी पैर पसारे हैं।

कोरेाना को मात देने वाले मरीज बड़ी संख्या में इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं और उनको उपचार में मददगार एम्फाटैरिसिन इंजेक्शन की कमी से जूझना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि मध्यप्रदेश सरकार ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

आज प्रदेश को एम्फोटैरिसिन इंजेक्शन के 1,910 यूनिट की आपूर्ति हुई है। इन इंजेक्शन को वायुमार्ग द्वारा जबलपुर, ग्वालियर और सागर भेजा जा रहा है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment