किसान आंदोलन टुकड़े टुकड़े गैंग का प्रयोग

Last Updated 04 Feb 2021 01:45:25 AM IST

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसान आंदोलन टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक प्रयोग है और यदि यह सफल हुआ तो यह गैंग संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), अनुच्छेद 370 और राममंदिर के मुद्दों पर भी दबाब बनाएगा।


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मिश्रा ने यहां मीडिया से बात करने के साथ-साथ ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार ने आंदोलनकारी किसानों से चर्चा के सभी विकल्प खुले रखे हैं। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर्दे के पीछे से बातचीत में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं। असल में अपना वजूद बचाने के लिए संघषर्रत कांग्रेस की किसान आंदोलन के नाम पर घड़ियाली आंसू दिखाना मजबूरी बन गई है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘किसानों का धरना कोई जनांदोलन नहीं, टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक ऐसा प्रयोग है जो सफल हो जाए तो इसके बाद गैंग सीएए, अनुच्छेद 370 और राममंदिर के मुद्दे पर भी दबाव बनाने का रास्ता खोल सके।’’ मिश्रा ने कहा कि प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि नया कृषि कानून ‘काला कानून’ है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं कि इसमें ‘काला’ क्या है।

भाषा
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment